#BeriMataMandir #MaaBhimeshwariTemple #Navratri
नवरात्रों की अष्टमी जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, बेरी की और जाने वाले मार्गो और कस्बे की गलियों में श्रद्धालुओं की कतारें लगानी शरू हो गई है। देश के कई शहरों से लोग मां भीमेश्वरी देवी की पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे है। शुक्रवार को नवरात्र के पांचवे दिन श्रद्धालुओं का माता मंदिर में जमावाड़ा लगा रहा।